Surya Satta
उत्तर प्रदेश

गोमती नदी के तट पर मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप  

 

सीतापुर। विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के तेरवा महादेव घाट पर गोमती नदी के किनारे मगरमच्छ दिखने से हडकंप मचा हुआ है. मगरमच्छ देखे जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. लेकिन वन विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा. जिसके चलते घाट पर प्रतिदिन स्नान करने वाले श्रद्धालुओं व ग्रामीणों में दहसत बनी हुई है.

गुरूवार को सुबह तेरवा गांव के समीप स्थित गोमती नदी में मछली पकड़ रहे मछवारो द्वारा नदी के किनारे दो मगरमच्छ देखे जाने की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। मगरमच्छ दिखने की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये. तेरवा गांव निवासी रामजीवन अर्कवंशी ने बताया कि मगरमच्छ गोमती नदी से धूप सेंकने के लिए कई बार बाहर निकला. जिसकी जानकारी हम लोगों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. सूचना के बाद भी वन विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा. जिसके चलते लोगों में दहसत बन गई है.

फारेस्ट विजय श्रीवास्तव से बताया कि तो उन्होंने बताया कि मगरमच्छ है धूप सेंकने के लिए निकलते है कोई दिक्कत वाली बात नही है ऐसे तो नदी तालाब से मगरमच्छ बाहर निकलते रहते है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page