Surya Satta
सीतापुर

एमएलसी चुनाव को लेकर गोंदलामऊ के मतदाताओं में दिखा काफी उत्साह, सभी ने किया मतदान

चंद्रभान सिंह
सीतापुर। विकास खण्ड गोंदलामऊ में एमएलसी चुनाव को लेकर प्रधान व बीडीसी (मतदाताओं) में काफी उत्साह देखने को मिला. सुबह के आठ बजट ही प्रधान व बीडीसी में वोट डालने की होड़ लगी हुई थी. जिसके चलते मतदान स्थल विकास खण्ड गोंदलामऊ में मतदाताओं (महिला पुरुष) की काफी लंबी लाइन लग गयी. गोंदलामऊ ब्लॉक में 89 प्रधान व 104 बीडीसी है जिनकी कुल वोट 193 थी दोपहर दो बजते बजते सभी  वोट पड़ चुकी थी.
मतदान केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात था जिसमे सीओ आदित्य कुमार,थाना प्रभारी संदना फतेह बहादुर सिंह,रामगढ़ चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार समेत तीन जवान केंद्रीय रिजर्ब पुलिस बल संकेत भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा. स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु बारह आशा बहुओ की ड्यूटी भी लगाई गई थी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page