Surya Satta
उत्तर प्रदेश

प्रदेश भर के SBSP कार्यकर्ताओं मे काफी रोश, हर जिले मे जताया विरोध, राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन सौपे @suryasattanews

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर बीते मंगलवार को गाजीपुर जनपद के जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के बाद पार्टी निर्देश पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ विधायक ओमप्रकाश राजभर की सुरक्षा को लेकर प्रदेश के सभी जनपदों में  पदाधिकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारियों को सौपा.

उत्तर प्रदेश सरकार ओमप्रकाश राजभर की कराना चाहती है हत्या: अमरमणि कश्यप

प्रदेश अध्यक्ष मध्याचंल मुख्य कमेटी अमरमणि कश्यप ने बताया कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मननीय ओमप्रकाश राजभर जी द्वारा लगातार पिछड़े दलित अल्पसंख्यक के साथ साथ सभी जाति के गरीबों की आवाज उठाने का काम करते है इस लिए उन पर कई बार हमला किया गया है. चाहे वह बनारस की घटना हो, चाहे गोरखपुर हो चाहे बलिया की घटना हो, कल ही गाजीपुर जनपद के विधानसभा जहूराबाद में हमला किया गया है सरकार हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभरकी हत्या करवाना चाहती है
हम लोगों ने ज्ञापन दिया है जिलाधिकारी लखनऊ के मध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया है ज्ञापन में मांग की गई है कि राष्ट्रीय ओमप्रकाश राजभर जी को तत्काल सुरक्षा मुहैय्या कराई जाय. जिनके पार एक भी विधायक नही उनको जेड व वाई + की सुरक्षा है हमारे पास 6 विधायक है हमारी कोई सुरक्षा नही. मह लोग चाहते है कि सरकार तत्काल सुरक्षा मुहैय्या कराये. हमारे लोग पूरे प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी योगी आदित्यनाथ कल्पना नही कर सकते.

यह लोग रहे मौजूद

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ राकेश जयसवाल, प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ अनिल राजभर,प्रदेश प्रमुख महासचिव सचिन सिंह, शिव प्रताप सिंह प्रदेश सचिव मध्यांचल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मदन पाल सिंह अर्कवंशी, एडवोकेट राजेंद्र शर्मा, लखनऊ मंडल अध्यक्ष अभिनंदन सिंह जिला अध्यक्ष युवा मंच लखनऊ सुजीत कश्यप एवं प्रदेश अध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ उपस्थित रहें.

यह था पूरा मामला

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर 10 मई 2022 को विधानसभा जहुराबाद क्षेत्र के गांव पहदरिया थाना करीमुद्दीनपुर गाज़ीपुर में एक परिवार के यहाँ पर शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे. वहां पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला बोला. इस घटना के बाद से पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इस घटना की निंदा कर रहे है.
इस घटना के बाथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर द्वारा पार्टी के सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया था कि 11 माई को प्रदेश के सभी जनपदों में जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौपा जाय.

प्रदेश के सभी जनपदों में पदाधिकारियों ने सौपे ज्ञापन

 पार्टी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रीय पदाधिकारियों व प्रदेश के पदाधिकारियों व सभी जिलाअध्यक्ष द्वारा ज्ञापन सौपे गए. ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल महोदय से सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर की सुरक्षा की मांग की गई.
 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मध्याचंल के प्रदेश अध्यक्ष अमरमणि कश्यप की अगुवाई में भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी लखनऊ को राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन सौपा गया.
राजधानी से सटे हुए जनपद सीतापुर में प्रदेश अध्यक्ष मध्याचंल युवा प्रकोष्ठ योगेंद्र सिंह अर्कवंशी की अगुवाई में भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा उपजिलाधिकारी मिश्रिख को ज्ञापन सौपा गया. वही हरदोई में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी की अगुवाई में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी हरदोई को ज्ञापन सौपा.
वही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जनपद कानपुर नगर में प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह की अगुवाई में सुभासपा पदाधिकारियों द्वारा राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कानपुर को सौपा.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page