Surya Satta
उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहरदोई

बीजेपी सरकार में महगाई और भ्रष्टाचार में हुआ है विकास: ओमप्रकाश राजभर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के संडीला विधानसभा क्षेत्र के ऐरा काकेमऊ गांव के समीप स्थित झाबर के मैदान में 27 नवम्बर को महराज सल्हीय सिंह अर्कवंशी(Maharaj Salhiya Singh Arkavanshi) के जयंती(jubilee) कार्यक्रम को लेकर मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर(Omprakash Rajbhar,) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) सूबे के मुख्यमंत्री योगी(Chief Minister Yogi) पर हमला बोला.

27 नवम्बर को मनाया जायेगा महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी का जयंती समारोह

गुरुवार को हरदोई पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी जयंती समारोह का कार्यक्रम 27 नवंबर को इसी मैदान पर है मैदान देखने के लिए और अर्कवंशी समाज के विषय में देश में कोई नेता नही जानता है. देश के नेताओं को बताना है हम महाराजा सल्हीय सिंह के वंशज है हम भी धरती पर रहते है इस लोकतंत्र में हमको भी हिस्सा चाहिए. हमारे बेटा डाक्टर, कलेक्टर, मास्टर, इंजीनियर, सिपाही, दरोगा, बाबू बनना चाहिए. हमारे भी पुल पुलिया, खडंजा नाली, चकरोट, आवास बनना चाहिए जिस लायक हैं. डॉक्टर मास्टर इंजीनियर कलेक्टर बनने के लिए जब बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान के तहत हमको वोटका अधिकार दिया है हम अपने वोट के बदौलत दूसरे को क्यों राजा बनाते हैं.

महाराजा सल्हीय सिंह के जयंती समारोह में पहुचेंगे अखिलेश यादव

हम अपने भाई को राजा बना करके राजनीति में हिस्सेदारी लेकर के हक हिस्सा दिलाने का काम करेंगे. अपने महापुरुष अपने राजा महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के बताए रास्ते पर चल करके हम समाज को आगे ले जाने का प्रयास करें. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रेम पति प्रजापति, बाबू रामपाल रामसागर बिंद, अनिल सिंह चौहान मौजूद रहेंगे.

BJP सरकार ने तो विकास को कानपुर में ही मार दिय: ओमप्रकाश राजभर

बीजेपी के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह के बयान को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने
कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश में 7 साल हो गया है और प्रदेश में पौने 5 साल कार्यकाल होने वाला है. विकास हुआ है महंगाई का गैस सिलेंडर ₹400 से बढ़ाकर के ₹1000 कर दिया है यह विकास हुआ है, सरसों का तेल ₹50 से बड़ा करके ₹150 कर दिया है. यह विकास हुआ है, तीसरा अरहर की दाल ₹55 से ₹125 कर दिया है, यह विकास हुआ है पेट्रोल ₹60 से बड़ा करके ₹100 कर दिया है. डीजल ₹55 से बढ़ाकर के ₹96 प्रति लीटर कर दिया है यह विकास है.
 और देश में एक महाभारत का युद्ध हुआ था जिसमें द्रोपदी का चीर हरण हुआ था. यह भारतीय जनता पार्टी रामराज्य की बात करती है राम राज्य में प्रमुख के चुनाव के दौरान 2 चीर हरण हुआ है विकास है भारतीय जनता पार्टी के राज में इतना भ्रष्टाचार में इतना विकास हुआ है की शमसान घाट से लाश गांव में गई है अब तक गांव से शमशान घाट को लास जाती थी. यह विकास हुआ है झूठ बोलने में एक नंबर का विकास बोलते हैं बीजेपी सरकार ने तो विकास को कानपुर में मार दिया.
 यह भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने नारा दिया था हमारी सरकार बना दो 15-15 लाख रुपए देंगे. प्रधानमंत्री ने बोला था हम हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, झूठ बोलने में नंबर एक है.
ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने वादा किया था की सौगंध मुझे इस मिट्टी की देश नहीं मिटने दूंगा, विकास किया है देश में रेलवे बेच दिया, बैंक बेच दिया, एलआईसी बेच दिया, बीएसएनल बेच दिया, कोयले की खदान बेच दिया, नारा दिया था माननीय नरेंद्र मोदी ने विकास के लिए जो हवाई चप्पल से चलता है हवाई जहाज में चलाऊगा और जहाज ही बेच दिया. यह विकास हुआ है.
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोलते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा यह केवल टीवी अखबार में बोलते हैं खाली हिंदू मुस्लिम करते हैं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को छे चीजें छोड़ दे हिंदू,मुस्लिम, भारत-पकिस्तान, मंदिर, मस्जिद इस के अलावा उनके पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं है.
अमित शाह के बयान पर राजभर ने कहा गरीब अशिक्षित लोग देश पर बोझ हैं तो इनके बीच मत जाना वोट मांगने
गृह मंत्री अमित शाह पर हमलावर होते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा अमित शाह देश के गृहमंत्री हैं जिन्होंने 6 दिन पहले बयान दिया है प्रदेश के गरीब अशिक्षित लोग देश पर बोझ हैं. मैं तो माननीय गृहमंत्री जी से कह रहा हूं यही अशिक्षित गरीब लोगों ने तेरी सरकार बनाई है आप देश की सत्ता पर हो इनके विषय में तुम इस तरीके के बोलते हो तो दोबारा इनके बीच में वोट मांगने मत जाना. यदि इन के बीच में जाते हो तो इनकी शिक्षा की व्यवस्था करो.
BJP ने पढ़ाया 16 दूनी 8 अब हम पढ़ायेगें 16 दूनी 32: ओमप्रकाश राजभर 
 आज पूरा प्रदेश बिजली के बिल से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है आज उठाकर देखिए यह गुजराती बाबा और बीवी मिलकर दिल्ली से लखनऊ तक 60 पैसे प्रति यूनिट बिजली खरीद करके ₹7 ग्रामीण इलाके में और ₹8 शहरी इलाके में बेच रहे हैं. भाजपा के लोगों ने प्रदेश व देश की जनता को पढ़ाया पाठ 16 दुनी 8 अब ओमप्रकाश राजभर अखिलेश यादव, बाबू राम पाल रामसागर बिंद, अनिल सिंह चौहान, प्रेमचंद प्रजापति हम लोग में पढ़ायेंगे 16 दुनी 32. बंगाल में हुआ था खेला होबे, अब यूपी में खदेड़ा होबे.
इस दौरान पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉ अरविंद राजभर, राष्ट्रीय महासचिव/प्रवक्ता अरुण राजभर, राष्ट्रीय महासचिव शक्ति सिंह प्रदेश महासचिव राममूर्ति अर्कवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव यादव,एडवोकेट, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एम पी सिंह अर्कवंशी, युवा मंच प्रदेश सचिव राजीव अर्कवंशी हरदोई जिला अध्यक्ष धर्म सिंह अर्कवंशी,जिला प्रभारी पंकज अर्कवंशी सीतापुर जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी गया प्रसाद अर्कवंशी, राम लखन अर्कवंशी,अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page