Surya Satta
सीतापुर

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के कृष्णापुर गांव में 3 घरों में हुई चोरी  

 

सीतापुर। ग्राम पंचायत जलालपुर के कृष्णापुर गांव में बेखौफ चोरों ने बीती रात तीन घरों में दीवार में सेंध लगाकर लाखों का माल उड़ाया ,खैराबाद पुलिस जांच में जुटी. ग्रामीणों ने बताया गांव में कई लोग कच्ची शराब बनाते हैं जिससे गांव में शराबियों का आना जाना है. पुलिस इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है.

विनोद पाल पुत्र विश्वेश्वर दयाल के घर से पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोर घर में घुस आए बिजली न होने के कारण घर के लोग आंगन में सो रहे थे. चोरों ने कमरे में रखे दो बक्सो के ताले तोड़कर उसमें रखे भतीजी के (जेवर लगभग डेढ़ लाख के ) 40000 रुपए नगद कस्कुट व पीतल के बर्तन लगभग 10000 के चोर उड़ा ले गए.

फिर चोरों ने पूरब दिशा मैं गांव के बाहर बने रामस्वरूप पुत्र सीताराम के घर में भी पीछे की दीवार में सेंध लगा दी रामस्वरूप के अनुसार 10 हजार की नगदी बर्तन, सरसों की बोरी आदि उठा ले गए फिर पश्चिम दिशा में गांव के बाहर बने श्रीपाल पुत्र चंद्रभाल के भी घर में सेंध लगा दी. हालांकि उनके घर से चोर कुछ नहीं ले जा पाए। सूचना पर पहुंची खैराबाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page