एक घर में चोरी, दूसरे घर में सेंधमारी
सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर करीब एक लाख का सामान पार कर दिया. महेशपुर गांव निवासी मुकेश पुत्र मूलचन्द के घर में बीती रात में अज्ञात चोरो ने सेंध लगा कर बकस में रखे लगभग एक लाख के कीमत के जेवरात चोरी कर ले गये. वही गाँव के ही हरद्वारी पुत्र मुल्ला के वहाँ भी सेंधमारी की गई लेकिन वहाँ पर चोर अपने मकसद में कामयाब नही हो सके.
