Surya Satta
सीतापुर

हाईवे पर मिठाई की दुकान में चोरी

 

सीतापुर। खैराबाद के बिनौरा चौराहे पर छोटू पुत्र संतराम राठौर मिठाई की दुकान चलाते हैं सोमवार रात चोरों ने दुकान का टटरा हटाकर मिठाई व नगदी समेत लगभग 40,000 का माल पार कर दिया. दुकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है ‘खैराबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

दुकानदार छोटू पुत्र संतराम राठौर ने बताया हाईवे पर स्थित बिनौरा चौराहे पर होटल है सोमवार रात वह अपने पिता के साथ दुकान के बाहर सो रहा था सुबह जब उठा तो देखा होटल का टटरा खुला पड़ा था और सामान बिखरा था. दुकान के अंदर देखा तो दुकान में सामान व नकदी गायब थी. दुकानदार छोटू के अनुसार लगभग 60 किलो मिठाई 7000 की नगदी दो गैस सिलेंडर दो कढ़ाई व अन्य जरूर बर्तन चोर उठा ले गए.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page