Surya Satta
सीतापुर

अखंड भारत की परिकल्पना स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पद चिन्हों पर चलकर ही पूर्ण हो सकती है: विकास

सीतापुर। महमूदाबाद रोड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान जिला प्रचारक विकास ने ध्वजारोहण करने के उपरांत कहा कि जिस तरह से इस वर्ष आजादी का जश्न मनाया जा रहा है ऐसा जश्न इससे पूर्व कभी नही मनाया गया. आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरा देश देशभक्ति में सराबोर है. उन्होंने बच्चो से अपने पूर्वजो और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन परिचय को जानकर समझकर ही अखंड भारत की परिकल्पना साकार की जा सकती है.
इस मौके पर नगर प्रचारक रमाकांत ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में व्यापक चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने मां शारदे महात्मा गांधी सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया तदुपरांत के नन्हे मुन्न बच्चों तमाम सांस्कृतिक और देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसकी दर्शको ने जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम का संचालन वर्तिका अवस्थी और ने किया आगंतुकों का आभार कालेज प्रबंधक मोहित जायसवाल ने व्यक्त किया इस मौके पर प्रतिमा श्रीवास्तव पूर्णिमा मिश्रा प्रीति शर्मा विनय कुमार आशी मिश्रा सदफ खान संजय सिंह अशोक पांडे शेखावत मांडवी सिंह जितेंद्र श्रीवास्तव प्रशांत राहुल कुमार नरेंद्र शर्मा उपेंद्र प्रताप सिंह मधु अवस्थी अनूप कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page