ग्रामीण ने DM से की ककरघटा पंचायत में हुए भ्रस्टाचार की लिखित शिकायत, शिकायत की जांच परने पहुंचे, जिला कार्यक्रम अधिकारी
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के विकास खण्ड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत ककरघटा निवासी सर्वेश कुमार पुत्र रामकुमार सिंह ने प्रधान के खिलाफ भ्रस्टाचार की लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की है. जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को जाच सौपकर आख्या प्रस्तुत करने की बात कही.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ककरघटा निवासी सर्वेश कुमार पुत्र रामकुमार सिंह ने नल मरम्मत कार्य,हैण्डपम्प रिबोर कार्य,ह्यूम पाइप खरीद,स्ट्रीट मरम्मत कार्य,सचिवालय मरम्मत व रंगाई पुताई में प्रधान द्वारा की गई अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी से की थी. जिसकी जांच सोमवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज राज द्वारा की गई।उन्होंने मौके पर शिकायतकर्त्ता सर्वेश कुमार सिंह व अन्य ग्रामीणों के बयान दर्ज किए.
मामले में बाल विकास परियोजना अधिकारी अजीत वर्मा का कहना है कि शिकायत कर्ता द्वारा 5 बिन्दुओ पर शिकायत की गई थी,उनके साक्ष्य इक्कट्ठा करने के बाद खण्ड विकास अधिकारी गोंदलामऊ के द्वारा इनकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी.