Surya Satta
सीतापुर

गुमशुदा बच्ची को परिजनों से मिलाकर खाकी का  बढ़ाया मान

सीतापुर। बिसवां कोतवाली पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को परिजनों से मिलाकर खाकी का मान बढ़ाया है. बिसवां कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे मोहल्ला शंकर गंज से लावारिस अवस्था में घूम रही 8 वर्षीय बच्ची को  पी आर वी 1812 को थाने पर लाया गया एवं माता पिता की जानकारी करने पर पता चला कि बच्ची का नाम रौशनी व पिता का नाम छैलबिहारी निवासी ग्राम झव्वा खुर्द है.

 पुलिस ने एक्शन लेते हुए बच्ची के परिजनों से संपर्क कर उसकी चाची श्रीदेवी को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया. परिजनों ने पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page