Surya Satta
सीतापुर

दवा लेने के दौरान बिछड़ी मंदबुद्धि लड़की को बिसवां पुलिस ने परिजनों से मिलाकर खाकी का बढ़ाया मान

सीतापुर। बिसवां कोतवाली पुलिस ने करीब एक सप्ताह पूर्व परिजनों से लखनऊ में दवा लेने के दौरान बिछड़ी मंदबुद्धि लड़की को परिजनों से मिलाकर खाकी का मान बढ़ाया है. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि 26 मार्च को मोहल्ला झज्जर से एक मंदबुद्धि लड़की को पीआरवी 1812 थाने पर लायी थी.
मंदबुद्धि होने के वजह से बालिका को अपने घर का पता बताने में असमर्थ थी. काफी कोशिशों के बाद उक्त लड़की के बारे में जानकारी मिली कि उसका नाम फरहद जहाँ पुत्री सलाउद्दीन निवासी आलमपुर पूरे रहीम थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही है और वो अपने पिता के साथ लखनऊ दवा लेने आई थी वही से बिछड़ कर बिसवां पहुच गयी.
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह और हेडकांस्टेबल  अरविंद सिंह चंदेल के अथक प्रयासों से मंगलवार को लड़की को उसके पिता के सुपुर्द किया गया. पुलिस द्वारा किये गए इस कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page