पानी की टंकीयों के हस्तांतरण और जलापूर्ति प्रबंधन पर हुई विस्तार से चर्चा
सीतापुर। जिले के विकास खंड गोंदलामऊ में जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत संदना के पंचायत भवन में यह कार्यक्रम जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर रायबरेली के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि यतीन्द्र अवस्थी ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी की टंकियों का हस्तांतरण तभी किया जाए जब निर्माण के सभी मानक पूरे हो जाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जल ही जीवन है और इस योजना में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
ट्रेनर अमित कुमार शुक्ला ने ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पानी की टंकियों के पंचायत को हस्तांतरण की प्रक्रिया समझाई। ट्रेनर पन्ना लाल मिश्रा ने ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रदूषित पानी से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी। साथ ही जलापूर्ति प्रबंधन प्रणाली के संचालन और रखरखाव के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इनमें गन्ना समिति रामगढ़ के चेयरमैन रामगोपाल अवस्थी, खण्ड विकास अधिकारी गोंदलामऊ संदीप कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्ली अतुल गौतम प्रमुख थे। इसके अलावा एडीओ पंचायत गोंदलामऊ संजय सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि विवेक सिंह, दिलीप मिश्रा, प्रधान मनोज सिंह, धर्मेंद्र मधुर, अनुज अवस्थी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।