Surya Satta
सीतापुर

सकरन के सुमरावां गांव में पहुंची डॉक्टरों की टीम, डोर टू डोर हुआ ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण  

सीतापुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकरन के सुमरावां गांव में पिछले 2 माह में 8 लोगों की मौत को लेकर यहां ग्रामीणों में किसी रहस्यमई बीमारी के फैलने की आशंका से ग्रामीण डर गए. ग्रामीणों की सूचना पर चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची और डोर टू डोर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो वह सभी स्वस्थ पाए गए.
 सुमरावां गांव में 23 मार्च को मुन्नी देवी पत्नी रघुनाथ उम्र 60 वर्ष की मृत्यु हो गई थी।वहीं 7 अप्रैल को उत्तम पुत्र परागी उम्र 45 वर्ष की मृत्यु हो गई. गांव में पिछले 2 माह में मौत का जो सिलसिला शुरू हुआ उसमें कई और नाम जुड़ते चले गए 23 अप्रैल को सरोजिनी देवी पत्नी बाबूराम 75 वर्ष, 4 मई को मन्नालाल उम्र 80 वर्ष, 13 मई को नंदराम पुत्र चक्कर 60 वर्ष और राम प्यारी पत्नी रामविलास 85 वर्ष की मृत्यु हो गई. गांव में लगातार हुई मौतों से ग्रामीण किसी बीमारी के फैलने की आशंका से से डर गए.

सुमरावां गांव में फैल रही कोई रहस्यमई बीमारी की आशंका साबित हुई निराधार

ग्रामीणों की सूचना पर सीएचसी सांडा से डॉक्टरों की एक टीम जिसमें डॉक्टर आदि अंत वर्मा,डॉक्टर बी के भण्डेल, एलटी जितेंद्र कुमार,डॉ प्रदीप कुमार, डॉ शेखावत डॉक्टर शेखावत और गांव से जुड़ी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने डोर टू डोर सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. स्वास्थ्य परीक्षण में सभी ग्रामीण स्वास्थ्य मिले. चिकित्सकीय परीक्षण में गांव में किसी रहस्यमई बीमारी के प्रसार की आशंका निर्मूल साबित हुई.

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>