Surya Satta
सीतापुर

छात्र ने प्रधानाचार्य को मारी कई गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रिफर

 

सीतापुर। सदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श रामस्वरूप विद्यालय इंटर कॉलेज जहांगीराबाद के प्रधानाचार्य को शनिवार सुबह लगभग 7:00 बजे विद्यालय के ही छात्र ने गोलियों से भून कर घायल कर दिया. घटना के बाद हमलावर छात्र असलहा सहित मौके से फरार हो गया. विद्यालय में गोलियों की आवाज आने से अफरा-तफरी मच गई, प्रधानाचार्य परिसर में ही गिरकर तड़पने लगे.

 

जानकारी के अनुसार सदरपुर के जहांगीराबाद कस्बे में आदर्श रामस्वरूप विद्यालय इंटर कॉलेज संचालित है. बताते हैं कि गत शुक्रवार को कक्षा 12 के दो छात्रों का आपस में विवाद हो गया था जिसमें एक छात्र ने दूसरे छात्र की पिटाई कर दी थी. जिसके संबन्ध में प्रधानाचार्य ने उसे डांट फटकार लगाई थी जिससे क्षुब्ध होकर छात्र गुरविंदर सिंह पुत्र जगविन्दर सिंह निवासी गुरुद्वारा भागूपुरवा मजरा रेवान थाना रेउसा ने प्रधानाचार्य को जान से मार डालने की नियत से शनिवार सुबह लगभग 7:00 बजे बस्ता लेकर विद्यालय आया. उस समय प्रधानाचार्य राम सिंह वर्मा निवासी दानपुरवा मजरा जहांगीराबाद विद्यालय में निर्माणाधीन दुकानों व भवन का निरीक्षण कर रहे थे.

इसी बीच छात्र गुरविंदर सिंह ने हाथ में अवैध 315 बोर तमंचा लेकर रामसिंह पर फायर झोंक दिया. जैसे ही फायर दागी रामसिंह वर्मा कार्यालय की ओर भागे तब तक दौड़ा कर उसने दूसरी फायर झोंक दिया, जो उनके सिर में लगी और वह लहूलुहान हो गये. इतने पर भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने तीसरी फायर पेट व कमर के बीच में मार दी. जिससे वह घायल अवस्था में परिसर में ही तड़पने लगे. मौका पाकर हमलावर छात्र गुरविंदर सिंह असलहे के साथ मौके से फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही परिवारीजन तथा भारी संख्या में छात्र और अभिभावक तथा ग्रामीण इकट्ठा हो गये. सूचना पाकर 112 डायल पुलिस तथा सदरपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. गंभीर हालत में राम सिंह वर्मा को परिजन अपने निजी वाहन से तुरन्त बिसवां सीएससी ले गये जहां से हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां वह जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे थे लेकिन हालत की गम्भीरता को देखते हुए उन्हे लखनऊ रिफर किया जा रहा है. दिन दहाडे हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है सभी लोग इसकी घोर निंदा कर रहे हैं.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page