श्रमवीर के प्रणेता देवेंद्र कश्यप निडर की कहानी आकाशवाणी से हुई प्रसारित
सीतापुर। प्रबन्ध काव्य श्रमवीर के प्रणेता व माटी के रचनाकार देवेंद्र कश्यप निडर की कहानी अम्मा’ का जब लोगों को आकाशवाणी लखनऊ से प्रसारण होने की सूचना मिली तो वें बहुत खुश हुए और नियत प्रोग्राम को सुनने के लिए क्षेत्र के कई गाँवों व सिधौली कस्बे में आकाशवाणी प्रेमी रेडियो को सुनने के लिए बेचैन दिखे.
लोकभाषा अवधी के ललित साहित्यकार देवेंद्र कश्यप निडर के गाँव अल्लीपुर में कई जगहों पर लोगों ने लोकायन के प्रोग्राम में शामिल अम्मा नामक कहानी को चाव से सुना और सराहा. दुलारी देवी ने कहा इस कहानी को सुनकर हमको अपने पुराने दिन याद आ गए इतनी अच्छी और सुंदर कहानी दिल को छू लेने वाली है इसमें पुराने समय व समाज की लोक संस्कृति का अद्भुत चित्रण किया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कश्यप ने कहा कि इस कहानी में लोक तत्व के साथ साथ गाँव के प्रति गहरी संवेदनाएँ समाहित हैं.
किसान वर््ग तहसील क्षेत्र के फिरोजपुर निवासी आर डी वर्मा ने कहा कि कहानीकार देवेंद्र कश्यप निडर ने जिस तरीके से कमला देवी नामक बूढ़ी माँ का चित्र खीचने का प्रयास किया है वह जीवंत हो उठता है. प्रभावती वर्मा ने कहा कि आकाशवाणी से अम्मा जैसी सुन्दर कहानी सुनकर अपनी माँ की आदतों का स्मरण हो आया. कस्बा सिधौली के नरोत्तम नगर के राम प्रसाद भार्गव ने कहा कि रेडियो से गाँव आधारित कार्यक्रमों को सुनना मुझे बहुत अच्छा लगता है अम्मा कहानी गाँव का सच्चा चित्र खींचने में सफल है. देवेंद्र कश्यप निडर’ को कमल रावत, कमलेन्द्र प्रताप सिंह, भानु प्रताप सिंह, दीपक सार्थक, बैजनाथ निषाद, अनुज वर्मा विकल, केदारनाथ शुक्ल सहित सैकड़ों ने बधाईयाँ व शुभकामनाएँ प्रेषित की है.