फावड़े से हमलाकर हुई बुजुर्ग की हत्या में पुत्र ही निकला हत्यारा
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में फावड़े के हमले से बुजुर्ग की निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया इस घटना में और कोई नही पुत्र ही हत्यारा निकला.निर्मम हत्याकांड की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ था.
घटना की जानकारी पर कप्तान आर पी सिंह ने मौके पर पहुचकर घटना की जानकारी ली थी. साथ ही साथ टीम गठित कर जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कही थी.जिसके बाद से ही क्षेत्र में फोरिनसिक टीम,स्वाट टीम,संदना थाना प्रभारी फतेह बहादुर सिंह की तीन लगातार सक्रिय थी. घटना मे मिले अहम सुरक व आलाकत्ल की बरामदगी से हत्या की सुई परिजनों की तरफ घूम चुकी थी.
जिसके बाद पुलिस परिजन समेत अन्य लोगो से पुछताक्ष व फिंगरप्रिंट के मिलान करा रही थी जिसके बाद पुछताक्ष के दौरान वादी/बड़े पुत्र मंजेश की तरफ हत्या की सुई घूम रही थी जिसके बाद हत्या में प्रयक्त फावड़े के आये फिंगर प्रिंट के निशान भी मंजेश के आने से हत्यारा तो साफ हो गया था जिसके बाद पुलिस की सख्ती के बाद वादी ने ही हत्या का जुर्म कबूल कर पुलिस की गुत्थी सुलझा दी.
बताते चले कि रविवार सुबह संदना थाना क्षेत्र के लौली पुलिया के पास एक नहर कोठी में रविवार सुरेश कुमार त्रिपाठी 75 पुत्र जगदेव निवासी सिकंदरपुर का रक्त रंजित शव मिला।घटना की जानकारी के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपमहानिरक्षक/कप्तान आर पी सिंग समेत संदना पुलिस,फरेंशिक टीम,डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुची.
घटना स्थल पर पड़े रक्त रंजित शव को कब्जे में लेकर पुछताक्ष शुरू की जिसमे मौके पर मौजूद लोगो ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग झाड़-फूंक का काम करता था स्थानीय नागरिकों के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह से ही लोग झाड़-फूंक कराने के लिए आ जाते थे लोगो का मामना है कि सुरेश के ऊपर सवारी आती थी और रात तक झाड़-फूंक का कार्य चलता था मृतक सुरेश के (3 पुत्र)मंजेश,दीपक, बबलू है.