सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सुभासपा नेता के नाम गोपामऊ से सरखना तक बनेगी सड़क : सुनील अर्कवंशी
हरदोई। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सुभासपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मसिंह अर्कवंशी के नाम पर जिला पंचायत सड़क का निर्माण कराएगी। यह सड़क गोपामऊ मुख्य मार्ग से उनके गांव सरखना तक जाएगी।
मार्च माह में हरियावां रोड पर हुए सड़क हादसे में धर्मसिंह अर्कवंशी का निधन हो गया था। समाज सुधार और समाजसेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि सुनील अर्कवंशी ने सड़क निर्माण का प्रस्ताव पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर को सौंपा था।
मंत्री राजभर ने इस प्रस्ताव पर संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत प्रशासन हरदोई को दिवंगत नेता के नाम पर सड़क निर्माण के निर्देश दिए हैं। इसके बाद जिला पंचायत प्रशासन ने सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दो दिन पहले जिला पंचायत की तकनीकी टीम ने सुनील अर्कवंशी की मौजूदगी में सड़क की वर्तमान स्थिति की जांच की और निर्माण के लिए नाप-जोख की है। सुनील अर्कवंशी ने बताया कि हरदोई गोपामऊ मार्ग से ग्राम सरखना की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है।
जिला पंचायत द्वारा इस सड़क का आगणन तैयार कराया जा रहा है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। सुभासपा नेता के नाम पर सड़क का निर्माण होने की खबर से ग्रामवासियों और क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।
गुरुवार को सुनील अर्कवंशी ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को इस संबंध में पंचायती राज कैबिनेट मंत्री द्वारा लिखा गया पत्र भी सौंपा है।