पीलीभीत जिलाध्यक्ष कैफ थजा की अध्यक्षता में सुभासपा की समीक्षा बैठक सम्पन्न
पीलीभीत। सुभासपा के पीलीभीत जिलाध्यक्ष कैफ रजा जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान जिलाध्यक्ष कैफ रजा ने कार्यकर्ताओं से कहा गांव मोहल्ले में जाकर पार्टी कि और राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की नीतियां बताते हुए कहा कि फ्री शिक्षा जातिवाद, जनगणना फ्री बिजली गरीबों का एक समान फ्री इलाज सब को रोजगार उपलब्ध कराने की नीति पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी कार्य कर लही है.
इस दौरान जिलाध्यक्ष आगे कहा कि आने वाले नगरपालिका नगर पंचायत चुनाव में पार्टी को आगे बढ़ाना है और पूरे जिले में प्रत्याशी उतारना है अल्पसंख्यक बरेली मंडल अध्यक्ष असद खान ने कहा जिले में और पूरे मंडल में नगर पालिका नगर पंचायत नगर निगम में पार्टी को मजबूत करना है और पार्टी प्रत्याशी उतारेगी.
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ने अनस खान को अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष पीलीभीत बनाया है. जियाउल हसन आरिश खां वसीम खान शाजली मौउजजम मोबीन नाजिम अधिक मौजूद रहे. जिला मीडिया प्रभारी जियाउल हसन आदि लोग मौजूद रहे.