वर्षो से जर्जर पड़ी शहीद स्मारक की हुआ मरम्मत कार्य
सीतापुर: सीतापुर के कोतवाली सिधौली के ठीक बाहर बने शहिद स्मारक पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी थी , जिसकी मरम्मत के लिए कई बार जन प्रतिनिधि एवम् नेताओ ने सही करवाने की बात कही थी परंतु हर बार सिर्फ और सिर्फ आशा ही हाथ लगी.
वही 16 अगस्त 2022 को जब मोहनलालगंज के सांसद एवं केंद्रीय व राज्य मंत्री कौशल किशोर आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के तहत 75 मिनट तिरंगे को उसी शहीद स्मारक पर लहराया इसी बीच शहीद स्मारक था तो उस स्थान की.
इस प्रकार हालत देखकर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर को बहुत बुरा लगा था एवं उन्होंने सभी से पूछा था कि जब मैं अगली बार यहां आऊं तो शहीद स्मारक की मरम्मत कौन करवाएगा एवं इस स्थान के देखरेख की जिम्मेदारी कौन लेगा जिसमे सैकड़ों हाथ उठे थे परंतु इस जिम्मेदारी को जमीनी स्तर पर निभाने वाला कोई नहीं दिखा इसी बीच एक हाथ सामने आया समाजसेवी ललित मिश्र.
केंद्रीय एवं राज्य मंत्री कौशल किशोर से उन्होंने यह वादा किया था कि वह जल्द से जल्द पड़े जर्जर शहीद स्मारक की मरम्मत भी करवाएंगे एवं उनकी देखरेख भी करेंगे जिस पर समाजसेवी लेट मिश्र ने आज अपनी बात को पूरा करते हुए मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया है जिससे क्षेत्र में इस कार्य की काफी लोगों तारीफ भी कर रहे है.
समाजसेवी ललित मिश्र ने बताया है कि वह भारत देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार हैं उन्होंने कहा है की मेरे द्वारा किया गया यह कार्य कुछ नहीं है मैं अपने जीवन काल में लोगों की सेवा ही करना चाहता हूं.