दंडी स्वामियों का मिश्रित तीर्थ के पुजारी राहुल शर्मा ने किया पूजन
सीतापुर। पंच कोसी परिक्रमा के अंतिम दिवस बुधवार को दधीचि कुंड तीर्थ पर सन्यासी पूजन में दंडी स्वामियों को भीड़ रही. इस पूजन को देखने के लिए साधु-संत व महंतों के साथ ही विभिन्न राज्यों 84 कोसी परिक्रमा में भाग लेने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
बुधवार सायम काल मिश्रित तीर्थ के पुजारी राहुल शर्मा व तीर्थ समिति के द्वारा सन्यासी पूजन कराया गया. सन्यासी पूजन के दौरान सैकड़ों की संख्या मेएं दंडी स्वामियों ने हिस्सा लिया. इन दंडी स्वामियों का मिश्रित तीर्थ के पुजारी राहुल शर्मा व दधीचि तीर्थ समिति के अन्य सदस्यों द्वारा पूजन किया. इनके चरण धुले और चंदन-वंदन कर उनको फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. फिर दान-दक्षिणा अर्पित किया. इसके बाद तीर्थ पुरोहित पुजारी राहुल शर्मा ने तीर्थ राज की आरती कराई. प्रसाद में खीर, हलुआ व फलों का वितरण किया गया.


बुधवार को दंडी अभिषेक पूजन अपने 70 वर्ष पूर्ण कर चुका है यह कार्यक्रम दधिचि कुंड मिश्रित तीर्थ में परंपरागत मनाया जाता है बुधवार को हर्षोल्लास के साथ साधु संत व श्रद्धालुओं ने 84 चौरासी कोस की प्रदक्षिणा पूर्ण की.