Surya Satta
Uncategorized

मुंगथला एवं खडात प्रधानाचार्य को निदेशालय द्वारा एपीओ करने पर संगठन ने जताई खुशी: धर्मेन्द्र गहलोत

 

गुरुदीन वर्मा

सिरोही/राजस्थान। कैन्सर पीडित दम्पति सत्यनारायण बैरवा एवं उनकी शिक्षिका पत्नी सविता बैरवा को न्यायालय स्थगन के बावजूद पिछले 3 वर्षां से हैरान परेशान कर शासन के आदेश की निरन्तर कर रहे अवहेलना एवं पद व प्रभाव का दुरूपयोग करने वाले मुंगथला एवं खडात प्रधानाचार्य को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा एपीओ कर मुख्यालय बीकानेर करने पर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में सैकडो शिक्षकों ने सीडीईओ कार्यालय के बाहर शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला जिन्दाबाद एवं सिरोही विधायक संयम लोढ़ा जिन्दाबाद के नारो के साथ खुशी जताई.

संगठन के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में सैकडों शिक्षकों ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर मुंगथला व खडात प्रधानाचार्य को एपीओ किये जाने पर न्याय की जीत बताकर शिक्षा मंत्री एवं विधायक के जिन्दाबादी नारो के साथ ही जिला कलेक्टर, निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही का धन्यवाद ज्ञापित कर शिक्षकों ने शिक्षक नेता गहलोत का मुह मीठा कराकर पीडित दम्पति सहित संगठन के पदाधिकारियों का मुह मीठा कराकर न्याय की जीत व पटाखे छोड खुशी मनाई.

गहलोत ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक दोनो प्रधानाचार्य के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती तब तक संगठन का संघर्ष जारी रहेगा. मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेश खत्री,उपशाखा सिरोही अध्यक्ष इंदरमल खंडेलवाल, सविता शर्मा, धर्मेंद्र खत्री,रमेश परमार,ओमजीलाल शर्मा, जलालुद्दीन, किशोर कुमार, विनोद नैनावत, संजय कुमार, प्रधानाचार्य अमर सिंह, कांतिलाल मीणा, सत्यनारायण बैरवा, सविता बैरवा, नंदलाल सहित कई शिक्षकों ने शिक्षामंत्री के निर्णय का स्वागत किया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page