Surya Satta
सीतापुर

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक का किया गया आयोजन 

 

सीतापुर। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक का आयोजन सनशाइन कान्वेंट स्कूल सेठगंज बिसवां में किया गया. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने की। संचालन सुनील रस्तोगी ने किया। बैठक में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन में सदस्यों व संगठन के विस्तार को लेकर एवं संगठन के द्वारा आपदा राहत कोष के गठन किए जाने के प्रस्ताव पर विचार किया गया. इसके अतिरिक्त आगामी 9 अक्टूबर को कार्यकाल पूरा हो जाने पर संगठन की नई कार्यकारिणी का चुनाव सुनिश्चित किया गया. इस चुनाव में मंडल अध्यक्ष शिवशरण सिंह की मौजूदगी में चुनाव संपन्न होगा.

इस मौके पर अध्यक्ष रामचंद्र वर्मा,अश्वनी कुमार त्रिपाठी,सुनीता गौतम, सुनील रस्तोगी,अशोक श्रीवास्तव, अनूप यादव, मधुकर वर्मा, मनोज वर्मा, आशीष मिश्रा, अभय अवस्थी, नैय्यर शकेब आदि सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page