पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्व.रामलाल राही की पूण्यतिथि की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
सीतापुर : पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्व.रामलाल राही की पूण्यतिथि की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सिधौली कस्बे के गांधीनगर उत्तरी निवासी योगेंद्र सिंह के आवास पर बैठक की गयी. स्व. रामलाल राही के पुत्र कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने बताया कि 11 दिसम्बर को सीतापुर स्थित लालबाग पार्क में स्व बाबू जी की पूण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. पूण्यतिथि के मौकेपर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री/ सदस्य विधान परिषद डा. दिनेश शर्मा मुख्य वक्ता के रूप मौजूद रहेगें. बैठक का संचालन सुरेश सिंह द्वारा किया गया.
इस दौरान योगेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनीन्द्र अवस्थी, प्रधान मायाराम रावत, सुरेश सिंह, डाक्टर सुंदरलाल यादव, प्रधान राजेंद्रपाल सिंह, डा. अवधेश श्रीवास्तव, एडवोकेट प्रवीण अवस्थी सत्य देव पाण्डेय, बबलू मिश्रा आदि लोगों ने स्व. रामलाल राही जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला उन्होंने याद किया.
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मन्नू लाल तिवारी, सुरेश सिंह, भगौती सिंह, सुशील माहेश्वरी, प्रवीण अवस्थी, प्रकाशचंद्र मिश्र (बबलू मुनीम), नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गंगाराम राजपूत, राजेंद्र पाल सिंह, सत्य देव पाण्डेय, प्रधान जीतेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, जूली सिंह, मन्टू सिंह, अभिनव सिंह, इन्द्र प्रताप सिंह, रवी सिंह,दिलीप सिंह, अखिलेश कुमार, मायाराम, शिवराम, प्रधान महसुई नीरज राठौर, राजन तिवारी, प्रमोद प्रधान पारा, टिंकल त्रिपाठी, सुरेंद्र शुक्ल, दीपक पाल प्रधान, रामसजीवन बीड़ीसी मायाराम रावत प्रधान, दीनू पूर्व प्रधान, उमेश प्रधान हिंडौरा, अजयपाल सिंह पूर्व बिदिसी, जितेंद्र सिंह प्रधान, विमलेश राव, संजय अर्कवंशी, राहुल सिंह, सुरेंद्र अर्कवंशी, रामनाथ यादव, रामेंद्र सिंह, रमेश रावत, राजन मिश्र, देवीदयाल राठौर, सत्यदेव पांडेय, महेंद्र यादव, सुरेंद्र रावत, संजय रावत, ललित सिंह, भगवती सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विमलकांत मिश्र, मनोज रावत, दिलीप सिंह, लालबहादुर सिंह, ढोला पाल, बीडीसी भारतेंदु मिश्रा, मनीष पाण्डेय, प्रोफेसर सुन्दर लाल यादव सहित भारी संख्या लोग मौजूद रहे.