महराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी की 15वां मूर्ति स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
लखनऊ। आगामी 27 नवम्बर(27 November) को महराज सल्हीय सिंह अर्कवंशी(Maharaj Salhiya Singh Arkavanshi) की मूर्ति स्थापना दिवस (statue foundation day) के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर लखनऊ स्थित पशुपति अपार्टमेंट में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) की अध्यक्षता में बैठक की गई.
बैठक में मुख्य रूप से महराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी जी की संडीला में स्थापित मूर्ति का 27 नवम्बर 2021 को 15वां मूर्ति स्थापना दिवस के तौर पर मनाया जाना है. जिसकी तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा की गई.
15वां मूर्ति स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर अर्कवंशी समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ विचार विमर्श किया गया. इस दौरान अर्कवंशी समाज के लोगों द्वारा कई सुझाव दिये गए. विचार विमर्श के उपरांत गांव गांव में 27 नवम्बर होने वाले कार्यक्रम को लेकर दीवारों पर पेंटिंग का कार्य कराने व गांव गांव जाकर टीम गठित कर के प्रचार प्रसार करने के लिए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अभी से लग जाने के लिए निर्देशित किया.
इस दौरान सुभासपा राष्ट्रीय सचिव बल्ली चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता पियूष मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी, प्रदेश सचिव राममूर्ति अर्कवंशी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मदन पाल सिंह अर्कवंशी, जिला प्रभारी हरदोई पंकज अर्कवंशी, जिलाउपाध्यक्ष पवन अर्कवंशी, प्रधान सुमित अर्कवंशी, सरोज अर्कवंशी, शिवपाल अर्कवंशी, आलोक अर्कवंशी, सुरेश कनौजिया, अरूण यादव, गुड्डू अर्कवंशी, पूर्व प्रधान घनश्याम अर्कवंशी, राजू यादव, शिवराज अर्कवंशी, रमेश अर्कवंशी, संतोष अर्कवंशी, भगवानदीन अर्कवंशी, सुरेश अर्कवंशी सहित भारी संख्या में प्रतिष्ठित गणमान्य लोग मौजूद रहे.