बरई जलालपुर से कांवरियों का जत्था देवदेवेश्वर घाट से होते हुए श्यामनाथ मंदिर पहुंचा
सीतापुर। रविवार देर शाम बरई जलालपुर से कांवरियों का एक जत्था नैमिषारण्य के देवदेवेश्वर घाट से कांवड़ भरकर पदयात्रा करते हुए सुबह सीतापुर श्याम नाथ मंदिर पहुंचा जहां पर दर्शन पूजन करके गोला के लिए रवाना हुआ बरई जलालपुर के सरोज गुप्ता के साथ गांव के शिव भक्तों ने यह पदयात्रा शुरू की जिसमें सुनील गुप्ता, विजय कुमार, रोहित, राकेस, आदि लोग शामिल थे.