किशोर किशोरियों की उन्नत ही है मिलान फाउंडेशन का लक्ष्य
सीतापुर : सिधौली ब्लॉक में मिलान फाउंडेशन के द्वारा 50 गांवों में बच्चो के उत्थान के कार्य कर रहे मिलान फाउंडेशन के टीम लीडर जावेद गांव में जाकर बच्चो से बात की उनके क्या विचार है और भविष्य को लेकर बच्चो की क्या सोच है इस पर खुल कर बात की. मिलान फाउंडेशन 2007 से बच्चो के उत्थान के लिए कार्य कर रही है. किशोर किशोरियों के सपनो को कैसे साकार करना है इसके लिए मिलान फाउंडेशन हर संभव प्रयास कर रहा है.
सिधौली ब्लॉक में मिलान फाउंडेशन के द्वारा 50 गांवों में बच्चो के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है. उन्मुक्त प्रोग्राम उनमें से एक है जो एक नई पहल के साथ किशोर किशोरियो के सोनी को उड़ान दे रहा है तथा खेल खेल के माध्यम से बच्चो को आगे बढ़ाना ही उन्मुक्त का सपना है. किशोर किशोरिया बहुत ही उत्साहित है की अब वो भी कुछ कर सकते है. जावेद सर के साथ शैलजा मैम अमित रुचि लवकुश और चांदनी मौजूद थे.