Surya Satta
सीतापुर

96 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में हुआ कैद, सीतापुर में  66.85 ℅ हुआ मतदान  

सीतापुर। सीतापुर की 9 विधानसभा सीटों पर 96 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. जनपद में कुल 66.85 प्रतिशत मतदान हुआ है जब कि इस बार जिले में 31 लाख 25 हजार  937 मतदाता थे. जिला प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराया.
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही काफी भीड़ देखी गई, बूढ़े हो या जवान महिला हो या पुरुष सभी ने इस लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. खास तौर पर पहला वोट डालने वाले युवाओं में काफी उत्साह था. सुबह से ही मतदान की रफ्तार काफी तेज थी.
 लेकिन जैसे जैसे समय बढ़ता गया, मतदान की रफ्तार धीमी होती गई. दोपहर में तो कई बूथों पर सन्नाटा भी पसरा दिखाई दिया. वहीं शाम 3:00 बजे के बाद फिर से मतदाताओं की भीड़ बूथों उमड़ पड़ी, सुबह 7 बजे से मतदान शुरू गया था. कई

विधानसभा वार मतदान प्रतिशत

1- 145 -महोली 66.26 प्रतिशत
2- 146- सीतापुर 59.74 प्रतिशत
3- 147- हरगांव 68.78 प्रतिशत
4- 148- लहरपुर 67.57 प्रतिशत
5- 149- बिसवां 70.33 प्रतिशत
6- 150- सेवता 70.10 प्रतिशत
7- 151- महमूदाबाद 68.61 प्रतिशत
8- 152- सिधौली 68.61 प्रतिशत
9- 153- मिश्रिख 61.70 प्रतिशत
 जिले की महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेवता,महमूदाबाद, सिधौली सीटो पर भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही. वही मिश्रिख विधानसभा 153 सीट पर सुभासपा व बीजेपी के प्रत्याशी के बीच कड़ी टक्कर रही.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page