कायाकल्प अवार्ड से पुरस्कृत हुई जिले की, एक सीएचसी व तीन पीएचसी
लखीमपुर खीरी। जिले की एक सीएचसी व तीन पीएचसी सहित चार स्वास्थ्य केंद्रों को इस साल कायाकल्प अवार्ड दिया गया है. सीएमओ मुख्य डाॅ. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि इन स्वास्थ्य संस्थानों को क्वालिटी एश्योरेंस के तहत पुरस्कृत किया गया है. उन्होंने ने बताया कि क्वालिटी एश्योरेंस के तहत सीएचसी और पीएचसी को कायाकल्प पुरस्कार दिया जाता है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने इस साल जो सूची जारी की है. उसमें जिले की एक सीएचसी और तीन पीएचसी पुरस्कृत हुई है.
एसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार बताया कि इस वर्ष एक सीएचसी व तीन पीएचसी को पुरस्कृत किया गया है. इसमें फरधान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है. इसके अलावा बेहजम ब्लॉक के ओयल स्वास्थ्य केंद्र को प्रथम स्थान मिला है. जिसके चलते दो लाख का पुरस्कार दिया गया है. इसी तरह निघासन क्षेत्र के बेलराया पीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालाआम को एक एक लाख रुपये सांत्वना पुरस्कार के रुप में दिया गया है. डीएम महेंद्र बहादुर ने बाकायदा आयोजित एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण भी किया है.
इसलिए मिलता है पुरस्कार
डीपीएम अनिल कुमार यादव ने बताया कि पुरस्कार पाने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सात बिंदुओं जैसे चिकित्सालय कर्मियों के कार्यशैली एवं दक्षता में सुधार करना, सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, रोगी संतुष्टि में वृद्धि करना, हाइजिन प्रमोशन, सेनिटाइजेशन, संक्रमण प्रबंधन पर जांच टीम के द्वारा अंक दिए जाते हैं. इन्हीं अंकों के आधार पर इन स्वास्थ्य केंद्रों की रैकिंग तैयार होती है. रैंकिंग के बाद इन्हें पुरस्कृत किया जाता है.