जिला अधिकारी ने कहा हम किसी के टाइटल को न हटा सकते है न लगा सकते हैं जो वर्षों से चल रहा वहीं रहेगा
हरदोई। सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संडीला संस्थापक महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी प्रतिमा के बारे में पासी समाज के द्वारा भ्रांतियां फैलाने के उद्देश्य से जनपद हरदोई के जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था हरदोई जिले के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पासी समाज एव अर्कवंशी समाज के समाजसेवीयो के संगठनों के द्वारा दिये गए साक्ष्य के आधार पर वार्ता की अर्कवंशी समाज की और से अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियरिं आर० ऐ० सिंह अर्कवंशी,अखिल भारतीय अर्कवंशी महासंघ ट्रस्ट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी सिंह अर्कवंशी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी, सहित प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी महोदय के समक्ष अपने साक्ष्य को प्रस्तुत किया एवं वार्ता की साथ ही पासी समाज के समाज सेवियों द्वारा जो साक्ष्यों के साथ वार्ता करते अपना ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए।
दोनों पक्षों की वार्ता एवं साक्ष्यों के आधार पर जिला अधिकारी महोदय ने निर्णय लिया कि उपयुक्त एवं ठोस सबूतों को देखते हुए महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी पूर्व से अर्कवंशी थे, और पासी समाज एवम अर्कवंशी समाज के लोग को भविष्य में कोई भी झूठी एवं भ्रामक अफवाह फैलाने का कार्य न करने की हिदायत भी दी। अर्कवंशी समाज के सैकड़ों शुभचिंतक हरदोई मुख्यालय पर पहुँचे और समाज सेवियों का मनोबल बढ़ाया।
जिला अधिकारी महोदय ने कहा हम किसी के टाइटल को न हटा सकते है न लगा सकते है, अर्कवंशी टाइटल मूर्ति में 24 से 25 वर्ष पूर्व लिखा था अगर आपको गलत लगता है तो पासी समाज को कोर्ट को शरण मे जाने को कहा।
इस मौके पर संतोष अर्कवंशी, रामआसरे त्यागी,आनन्द सिंह अर्कवंशी,ओमप्रकाश अर्कवंशी, सत्यपाल अर्कवंशी, किशनपाल सिंह,आनंद सिंह अजय सिंह उमेश सिंह अर्कवंशी सरोज सिंह जयपाल सिंह अर्कवंशी रामभरोसे अर्कवंशी, अक्षय अर्कवंशी उज्ज्वल सिंह अर्कवंशी नानक सिंह अर्कवंशी, राघवेंद्र सिंह अर्कवंशी अमर पाल सिंह अर्कवंशी धर्मसिंह अर्कवंशी, रणधीर सिंह अर्कवंशी, सहित सैकड़ों समाज सेवी मौजूद रहे।