Surya Satta
सीतापुरस्वास्थ्य

कोविड टीकाकरण में जिले ने 50 लाख के आंकड़े को किया पार   

सीतापुर। कोरोना के खिलाफ शुरू किए गए अभियान ने जिले के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है.  कोविड-19 यानि  कोरोना से जंग में जिले में अब तक 50 लाख से भी अधिक टीके की डोज लगाकर एक नया इतिहास रचा गया है. टीकाकरण कार्यक्रम पिछले  साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था. एक साल में रविवार को 50 लाख के आंकड़े को पार करते ही समूचा स्वास्थ्य महकमा खुशी से झूम उठा.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैराेला ने कोविड-19 टीकाकरण के महाअभियान में दिन रात लगे सभी स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं (आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी) को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के अथक प्रयास, मेहनत और समर्पण से ही जिले में 50 लाख से अधिक डोज लगाई जा सकी है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को हुई थी और इसके पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए थे. इसके बाद दो फरवरी 2021 से अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण आरंभ हुआ था.
टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च 2021 से आरंभ हुआ, जिसमें 60 साल से अधिक आयु के सभी लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके लगाने शुरू किए गए. इसके बाद एक अप्रैल 2021 से 45 साल से अधिक आयु के और एक मई 2021 से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ.

51,00,454 डोज  लगा करोनारोधी टीका

एसीएमओ व कोविड टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. पीके सिंह ने बताया कि अब तक जिले में कुल 51,00,454 डोज  कोरोनारोधी टीका लगाया जा चुका है. इनमें से 31,32,673 लोगों को पहली, 19,57,281 लोगों को दूसरी और 10,500 को प्रीकॉशन डोज लगाई जा चुकी है.

किस आयु वर्ग का कितना टीकाकरण

15-18 साल — 1,33,365 टीका
18-45 साल — 32,97,731 टीका
45-60 साल — 10,74,942 टीका
60 से अधिक — 5,94,416 टीका

Leave a Reply

You cannot copy content of this page