प्रशासन की अनुमति के बगैर बन रही मस्जिद का निर्माण रुका
सीतापुर। सकरन थाना क्षेत्र के मोहलिया कला गांव में शासन प्रशासन की अनुमति के बगैर बन रही मस्जिद निर्माण को लेकर विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों के विरोध पर उपजिलाधिकारी बिसवां के निर्देश पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एस ओ सकरन मनीष सिंह ने मस्जिद के निर्माण को रुकवाते हुए मीनार को हटवा दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कारी मो दिलशाद जो कि ओड़ाझार थाना सकरन के निवासी हैं,मस्जिद का निर्माण करा रहे थे. शासन प्रशासन की अनुमति के बगैर मस्जिद निर्माण के बारे में जानकारी मिलने पर विहिप के कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेश मौर्य, बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप अवस्थी, जिला गौरक्षा प्रमुख श्री कांत मौर्य(मोनू) संगठन के पदाधिकारी आयुष मिश्रा, ओम प्रकाश गुप्ता, दीपक शुक्ला, दुर्गेश मिश्रा, दिव्यांश अवस्थी,अजय वर्मा आदि के साथ मौके पर पहुँच कर हंगामा करने लगे.
मस्जिद का निर्माण रोकने के साथ ही मीनार के हटाने के बाद भी लोग शांत नहीं हुए. इनका कहना है. कि जब तक मस्जिद निर्माण के लिए खड़ा किया गया ढांचा पूरी तरह से हटाया नहीं जायेगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.