Surya Satta
उत्तर प्रदेशवाराणसी

मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में किया दर्शन-पूजन

 

दो दिवसीय काशी दौरे पर पहुंचे सीएम ने प्रदेश के कल्याण की कामना की

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम और काशी के कोतवाल कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन करते हुए प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की. सीएम के आगमन के मद्देनजर कालभैरव मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. सीएम रविवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे. उन्होंने रविवार को होटल ताज में G-20 सम्मेलन में पहुंचे विदेशी मेहमानों से मुलाकात की व उनके साथ डिनर किया. वहीं दूसरे दिन सोमवार को सुबह सात बजे सीएम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. यहां विधि विधान से बाबा का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने काशी कोतवाल कालभैरव मंदिर में शीश नवाया. इस दौरान श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर सहित अन्य उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page