अंग्रेजों ने भारत माता के गौरव को खंडित करने का किया काम : मनोज
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में RSS द्वारा दीप दान, सामूहिक वन्दे मातरम गायन और भारत माता आरती का आयोजन किया गया.
राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ(RSS) के सह प्रांत प्रचारक मनोज जी(Co-Provincial Campaigner Manoj ji) ने सीतापुर जनपद के कस्बा बिसवां के रामलीला मैदान(Ramlila Maidan) में अमृत महोत्सव(Amrit Mahotsav) के तहत आयोजित दीप दान, सामूहिक वन्दे मातरम गायन और भारत माता आरती कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी से अखंड भारत की संकल्पना(Concept of Akhand Bharat) को साकार करने के लिए आगे आने का अवहन किया.
अमृत महोत्सव आजादी के ज्ञात अज्ञात शहीदों को स्मरण करने का उत्सव: मनोज

सह प्रांत प्रचारक मनोज जी कहा 1857 से पूर्व का भारत एक अखंड भारत था जिसके अंग्रेजो ने दो नही करीब दस खंड किये और हमारी भारत माता के गौरव को खंडित करने का काम किया. किसी भी भाई के मध्य तो बंटवारा हो सकता है लेकिन मा का बंटवारा नही हो सकता. उन्होंने कहा कि जन जन का अमृत महोत्सव आजादी के ज्ञात अज्ञात शहीदों को स्मरण करने का उत्सव है.
बिसवां कस्बे मे हुए इस ऐतिहासिक आयोजन मे हजारों लोगो के साथ ही महिलाये भी शामिल हुई जिन्होने भारत माता की आरती की और दीप दान किया.
यह लोग रहे मौजूद

इस मौके पर जिला प्रचारक विकास जी ,अमृत महोत्स्व संयोजक ऋतुराज सिंह ,नगर प्रचारक रनाकांत के साथ ही विशाल गुप्त ,मोहित जायसवाल ,आशीष गुप्त ,दीपक शक्ल का बड़ा योगदान रहा. कार्यक्रम का संचलन सुनील सिंह मे किया.