Surya Satta
सीतापुर

दुल्हन करती रही इंतजार बारात लेकर नही पहुचा दूल्हा

सीतापुर। सीतापुर जनपद के संदना थाना क्षेत्र के सरौसा में युवती हाथों में मेहंदी और श्रृंगार कर बरात आने का इंतजार करती रही। बरात के स्वागत की तैयारियां भी परिजनों ने कर रखीं थी. युवती, परिजन, रिश्तेदार और गांव के लोग सुहब तक बारात की अगवानी में टकटकी लगाए बैठे रहे.

डेढ माह पहले हुई थी सगाई

संदना थाना क्षेत्र के सरौसा गांव निवासी फूल चन्द्र ने अपनी पुत्री प्रियंका गौतम की 24 अप्रैल को लखनऊ जनपद के सैथा गांव निवासी दीपक गौतम पुत्र छंगा गौतम के साथ सगाई सम्मान हो चुकी है जिसके बाद से  युवती द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि सगाई के बाद से दीपक का घर आये दिन लगा रहता था इस दौरान दीपक के साथ उसके सारीरिक सम्बंध भी हो चुके थे 14 जून को संदना थाना क्षेत्र सरौसा गांव में बारात आनी थी लेकिन बारात के दिन दीपक गौतम, आशीष गौतम, राहुल गौतम पुत्रगण छंगा गौतम व दीपक की मां ने दहेज के कारण सादी करने से मना कर दिया है.
पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि लड़के परिजन लड़की के घर वालों से बुलट मोटरसाइकिल, सोने की चैन, एल.सी.डी आदि सामन की मांग करने लगे थे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page