धूमधाम से मनाई गई राष्ट्र पुरुष क्षत्रिय सम्राट महाराणा प्रताप जी की जयंती
पुवायां / शाहजहांपुर|Ravi surya@suryasattanews
शनिवार को नगर के गांधी पार्क में क्षत्रिय समाज द्वारा राष्ट्रपुरुष महाराणा प्रताप जी की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपुरुष क्षत्रिय सम्राट महाराणा प्रताप जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया .
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपीएस राठौर ने महाराणा प्रताप जी को नमन करते हुए कहा महाराणा प्रताप ने पूरे राष्ट्र के लिए काम किया महाराणा प्रताप एक महान वीर योद्धा थे जिन्होंने राष्ट्र द्रोहियों को धूल चटाई उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप जी का नाम इतिहास में वीरता, शौर्य,त्याग और पराक्रम के लिए अमर है .
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रोहित सिंह (जेवा कोठी) ने कहा महाराणा प्रताप जी को दुनिया भर में शौर्य के प्रतीक के तौर पर आज भी याद किया जाता है उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप एक ऐसे वीर योद्धा थे. जिन्होंने अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और अपने राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने घास की रोटियां खाई.
इस मौके पर मंच संचालन ठाकुर आदित्य सिंह चौहान ने किया . कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष के के सिंह , कुंवर नीरज सिंह जेवा कोठी, चेयरमैन संजय गुप्ता, पुतान सिंह, कृपाल सिंह, सौरभ सोमवंशी, प्रदीप ठाकुर, उदयराज सिंह चौहान, उपेंद्र चौहान, विनय प्रताप सिंह, संदीप सिंह, विजेंद्र सिंह, शंभू सिंह चौहान, आलोक सिंह सूर्यवंशी, अमित सिंह, हर्षित सिंह अर्कवंशी, अंकित सिंह चौहान, रवि सिंह, नरवीर सिंह राठौड़, अंकित सिंह भदौरिया, नरेश सिंह अर्कवंशी, श्रीकृष्ण सिंह, मगन सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.