कमलापुर ग्राम पंचायत के प्रधान का सफाईकर्मी को अभद्र गालियां देने का आडियो हुआ वायरल
सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलापुर ग्राम पंचायत में कार्यरत सफाईकर्मी ईश्वरदीन ने ग्राम प्रधान पर अभद्र टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए संदना थाने में तहरीर दी गई है.
ईश्वरदीन द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक जब वह गांव में सफाई कार्य करने गया हुआ था. उसी दौरान ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और और भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी.
जिससे मैं काम छोड़कर अपने गांव चला गया. तब ग्राम प्रधान ने फोन मिलाकर अभद्र गालियां दीं. जो उसने अपने फोन में रिकार्ड कर लीं. जिससे सहमे हुए सफाईकर्मी ने संदना थानाध्यक्ष से प्रभावी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है. इसके साथ ही सफाईकर्मी ईश्वरदीन ने जिला पंचायत राज अधिकारी को घटना की जानकारी लिखित रूप में दी है.