न्याय न मिलने पर पीड़ित छात्रों ने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर से लगाई न्याय की गुहार
सीतापुर। सीतापुर का पूरा प्रशासन भ्रष्ट हो चुका है ऐसा हम नहीं कह रहे हैं ऐसा पीड़ित छात्र अवनीश मिश्र का कहना है उनका कहना है कि विगत दिनों गांधी महाविद्यालय सिधौली में हुए छात्र और शिक्षकों के विवाद पर अभी तक छात्र को न्याय नहीं मिल पाया है पीड़ित छात्र अवनीश मिश्र ने बताया है कि क्षेत्राधिकारी सिधौली एवं उप जिलाधिकारी सिधौली एकतरफा कार्यवाही करते नजर आ रहे हैं.
छात्र का कहना है कि कॉलेज समिति के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को निकालकर सत्यता को सामने लाएं एवं उचित कार्यवाही करें जबकि सिधौली प्रशासन ने पीड़ित छात्र अवनीश मिश्रा पर ही मुकदमा पंजीकृत करा कर जबरन सुलह समझौता एवं दबाव बना रहे हैं.
वही आज समस्त एलएलबी के छात्र केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी के पास सभी छात्र गण न्याय की गुहार लगाते हुए उनके आवास पहुंचे जहां पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी ने पुलिस के उच्च स्तरीय अधिकारियों से बात कर मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने की बात कही एवं सभी छात्रों को या आश्वासन दिया कि पीड़ित छात्र को न्याय मिलेगा एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.