थानगांव पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार
सीतापुर। जिले के थाना थानगांव इलाके में गत दिनों हुई लूट मामले में पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेशानुसार वांछित अभियुक्तगण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी तथा क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के कुशल निर्देशन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक थानगांव द्वारा गस्त के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय,कांस्टेबल इरशाद,कांस्टेबल तबरेज,कांस्टेबल कौशल कुमार द्वारा चंदौली तिराहा थाना थानगांव दूरी करीब छह किलोमीटर दक्षिण से अभिमन्यु शुक्ला पुत्र रामकिशोर शुक्ला गद्दीपुर गांव निवासी थाना सदरपुर को एवं लवकुश पुत्र जगमोहन निवासी रायपुर शिव थाना मानपुर को गिरफ्तार करने में थानगांव पुलिस ने एक बड़ी सफलता हांसिल की. अभियुक्तों के कब्जे से लूट का माल दस अदद पायल, छह बिछुवा सफेद धातु, नौ अदद अंगूठी सफेद धातु, एक अदद बाला, एक अदद झुमकी सफेद धातु, एक खडुआ सफेद धातु, पांच नाक कील पीली सफेद धातु, सात हजार रुपये की नगदी, एक अदद घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक अदद तमंचा 315 बोर , एक अदद खोखा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ.
जिसके संबध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 32/22 धारा 394 भादवि दिनांक 26 जनवरी 2022 को वादी कृष्ण कुमार मिश्र उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 अवध बिहारी मिश्र निवासी क्योटाना मजरा राजपुर क्योटाना थाना थानगांव द्वारा पंजीकृत कराया गया था.