Surya Satta
सीतापुर

लंम्बित विवादों को लेकर तहसीलदार नायाब तहसीलदार को, DM ने लगाई फटकारा

उमेश बाजपेयी
 सीतापुर। जिलाअधिकारी अनुज सिंह में तहसील सिधौली का औचक निरीक्षण किया इस दौरान न्यायालय का निरीक्षण किया. तहसील में मौजूद जिम्मेदारों में हड़कम्प मच गया. लंम्बित विवादों को लेकर तहसीलदार नायाब तहसीलदार को जमकर फटकारा.
बताते है तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार न्यायालय के काफी शिकायतें जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची थी डीएम सीधे तहसीलदार न्यायालय पहुंचे. तहसीलदार न्यायालय में जिलाधिकारी अनु सिंह काफी देर तक कागजों को उलट ते पलटते रहे तब तक मातहतों की सांसे गले में अटकी रही. उन्होंने तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह तथा नायब तहसीलदार सुरभि गौतम को लापरवाही को लेकर सख्त निर्देश दिए.
 उन्होंने तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार को जमकर फटकार भी लगाई। डीएम अनुज सिंह ने बताया कि तहसीलदार न्यायालय में कई विवाद काफी समय से लंबित थे. जिसको लेकर उन्होंने तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार को जमकर फटकार लगाई है तथा जल्द निस्तारित करने की बात कही है उन्होंने सभी अधिकारियों को 45 दिन के अंदर बाद को निस्तारित करने के निर्देश दिए.
 निरीक्षण करके तहसीलदार न्यायालय से बाहर आए तभी नायब तहसीलदार तथा तहसील प्रशासन से नाराज अधिवक्ताओं ने जिला अधिकारी अनुज सिंह को घेर लिया अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसील में पीने के पानी के लिए एक रेफ्रिजरेटर लगा है उसमें भी करंट आता है शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की इसके साथ ही उन्होंने तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाया.

पुलिस से प्रताड़ित महिला जिलाधिकारी के पैरों में गिरी

 अधिवक्ताओं का कहना है नायब तहसीलदार के कार्यालय में कई वाद काफी दिनों से लंबित है जिनका निस्तारण नहीं हो रहा हैं जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. अधिवक्ताओं से अपना पीछा छुड़ा भी नहीं पाए थे कि इसी दौरान पुलिस से प्रताड़ित हुई एक महिला जिलाधिकारी के पैरों में गिर पड़ी महिला का दर्द उसके आंसुओं के रूप में जिलाधिकारी सीतापुर के सामने बाहर आ रहा था.
 महिला का कहना है कि महिला कमलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरौरा कला को रहने वाली है. महिला को ग्राम प्रधान ने प्रताड़ित किया पीटा उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश भी की तथा जातिसूचक गालियां दे महिलाएं न्याय की गुहार लगाने कमलापुर थाने पहुंची. लेकिन कमलापुर के थाना प्रभारी ने उल्टा उसे ही डांट कर भगा दिया जब महिला की बात थाना अध्यक्ष ने नहीं सुनी तो महिला ने न्याय की गुहार सीतापुर के पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान से लगाई. पुलिस अधिकारी को कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया. पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आज आंखों में आंसू लेकर सीतापुर के जिला अधिकारी अनुज सिंह के पैरों में गिर पड़ी और अपना दर्द बयां किया जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह को महिला के साथ भेजकर महिला की भूमि कब्जा मुक्त करवाने के लिए निर्देशित किया तथा महिला को प्रताड़ित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु पुलिस को निर्देशित किया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page