Surya Satta
सीतापुर

वर्तमान युग में तकनीकी ज्ञान व समझ सफलता की कुंजी है: राकेश राठौर गुरु

 सीतापुर। आचार्य नरेंद्र देव टीचर्स ट्रेनिंग पीजी कॉलेज में शनिवार को b.ed व m.ed अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए टेबलेट / स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु द्वारा छात्र-छात्राओं को टेबलेट/ स्मार्टफोन वितरित किए गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस०पी० सिंह ने की.
 मंत्री राकेश राठौर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान युग में तकनीकी ज्ञान व समझ सफलता की कुंजी है इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सरकार छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए दृढ़ संकल्प है.
 श्री राठौर जी ने आगे बताया कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती हुई है यहां किसी प्रकार के भेदभाव का कोई स्थान नहीं वर्तमान सरकार में सबका साथ सबका विकास चरितार्थ है.
 प्राचार्य प्रोफेसर एस०पी० सिंह ने बताया कि टेबलेट स्मार्टफोन वर्तमान सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना है , इसके द्वारा छात्रों को रोजगार एवं शिक्षा की संभावनाओं में निश्चित ही लाभ होगा. योजना की विस्तृत जानकारी नोडल अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद इमरान द्वारा दी गई. कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार ने किया.
 इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक रामशंकर अवस्थी, प्रबंध समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र मिश्रा , एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० प्रनिता सिंह , डॉ. दीपा अवस्थी , डॉ. नितिन कुमार पांडे, आलोक सिन्हा ,श्रीमती सुरभि, राजकीर्ति रस्तोगी, उज्जवला वैश्य, विनय कुमार पांडे , पंकज अवस्थी व समस्त छात्र-छात्राएं बैठक में उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page