शिक्षक संकुल कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न
सीतापुर। विकास खण्ड सिधौली की न्याय पंचायत बाड़ी के प्राथमिक विद्यालय अलादादपुर द्वितीय मे शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे संकुल के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयो के प्रधानाध्यापक ,शिक्षक संकुल, ए आर पी गिरीश यादव,बसंत कुमार उपस्थित रहे.
बैठक में एआरपी गिरीश ने प्रेरणा लक्ष्यो को कैसे प्र।प्त कर सकते है के बारे मे बहुत ही सुगमता व सरलता पूर्वक बताया कुल उन्नीश विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई. जिसमें ई-पाठशाला, मिशन प्रेरणा,रीडिंग एलोंग ऐप, शिक्षण डायरी का प्रयोग ,तीनों माड्यूल पर चर्चा मुख्य बिन्दु रहे बैठक में उपस्थित सभी अध्यापको व ए आर पी ने बैठक व्यवस्था व रीडिंग कार्नर की प्रशंसा की. अन्त मे शिक्षक संकुल शमीना हनीफ ने सभी को समय से उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह,सुधाकर सिंह,सौरभ कुमार सिंह,जयराम ,राजेश लाल,प्रदीप वर्मा,जगदीश,राजीव देशमुख,सुबोध यादव,अनुराधा सिंह ,रश्मि मिश्रा,मालती,शशि शाह,विमला राज आदि शिक्षक शिक्षकाये उपस्थित रहे.