Surya Satta
सीतापुर

प्राथमिक विद्यालय मल्लापुर में संपन्न हुई शिक्षक संकुल की बैठक

 

सीतापुर।  विकास खंड सिधौली मे न्याय पंचायत सिंहपुर के शिक्षक संकुल की बैठक प्राथमिक विद्यालय मल्लापुर में शिखा श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमे मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार गौतम ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयो में बाल केंद्रित रुचि पूर्ण और आनंद दायक वातावरण में शिक्षण कार्य किए जाए.

जिससे बच्चो का जुड़ाव विद्यालय के प्रति बढेगा और उनकी उपस्थिति बेहतर होगी बी ई ओ ने विद्यालय के रखरखाव एवं कायाकल्प के अंतर्गत हुए कार्य का निरीक्षण किया. शिक्षक संकुल शिखा श्रीवास्तव ने नामांकन व उपचारात्मक शिक्षण,बेसलाइन आकलन,बच्चो की उपस्थिति,स्कूल रेडिनेस, ई क्विज़ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया प्राथमिक विद्यालय मदारीपुर की प्रधानाध्यापक बबिता श्रीवास्तव के द्वारा समस्त नोडल शिक्षकों के प्रस्तुतिकरण का अभिलेखीकरण किया गया.

इस अवसर पर एआरपी गिरीश चन्द्र यादव,एआरपी आलोक शुक्ला,एआरपी कसमंडा डॉ दिनेश सिंह,ग्राम प्रधान दया शंकर, ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ उमेश कुमार सिंह,कमल किशोर शुक्ला, मनोज यादव,सौरभ कुमार सिंह,अवधेश त्रिवेदी, सुनील यादव,आंनद कुमार,पुष्पलता पाठक ,प्रमिला मिश्रा,रेनू वर्मा,सीमा सिंह ,पूनम तिवारी,मीरा राजभर ,अंकितशेखर शुक्ला, आकांक्षा,वंदना सिंह,अंजुम निशा आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page