एलएलबी छात्र की परीक्षा के दौरान अध्यापकों ने की पिटाई, आक्रोशित छात्रों ने कोतवाली का किया घेराव
सीतापुर। सिधौली कस्बे के श्री गांधी महाविद्यालय डिग्री कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा दे रहे छात्र की अध्यापकों ने अकारण पिटाई कर दी. जिसके बाद बड़ी संख्या में छात्र पिटाई का विरोध करते हुए सिधौली कोतवाली पहुंच कर आरोपी अध्यापकों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया.
श्री गांधी विद्यालय डिग्री कॉलेज में मिश्रिख के एक कॉलेज का एलएलबी का सेंटर आया हुआ था शुक्रवार को लगभग 90 छात्र एलएलबी के तृतीय वर्ष के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा देने सिधौली श्री गांधी महाविद्यालय डिग्री कॉलेज आए हुए थे, आरोप हैं कि छात्र अवनीश कुमार जब अपने कक्ष में परीक्षा देने गये तो सीटिंग प्लान के हिसाब से जो सीट उनके लिए सुरक्षित की गई थी वह सीट टूटी हुई थी और उस सीट पर पीछे की खिड़की से धूप आ रही थी जिस पर उन्होंने कक्ष निरीक्षक से इजाजत लेकर आगे की सीट पर बैठ कर परीक्षा दे रहे थे.
इसी दौरान डिग्री कॉलेज के अध्यापक गोपाल सिंह,रविंद्र सिंह आदि आ गए और दूसरी सीट पर बैठने का कारण पूछे बगैर छात्र अवनीश को थप्पड़ जड़ दिया और उसकी पिटाई करने लगे आनन-फानन में जब छात्रों को इसकी जानकारी हुई तो छात्र आक्रोशित हो गए और अध्यापकों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया और सभी छात्र कोतवाली पहुंच गए.
शुक्रवार को सिधौली कोतवाली परिसर में बना रहा गहमागहमी का माहौल
यहां पर कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने जब अध्यापकों को बातचीत करने के लिए कोतवाली बुलवाया तो वहां पर भी अध्यापकों द्वारा कोतवाली प्रभारी से भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. जिसके बाद कोतवाली प्रभारी ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर कार्यवाही की बात कही.
एसडीएम व सीओ ने दोनों पक्षों में कराई सुलह
इसके कुछ देर बाद दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर पुलिस कार्यवाही न करने पर सहमति बनाते हुए कोतवाल अलोक मणि त्रिपाठी को इसकी जानकारी दी. जब अध्यापक कोतवाली से निकल रहे थे तभी गेट पर इकट्ठा छात्रों से वह लोग उलक्ष पड़े जिसके बाद दोनों तरफ से मारपीट की नौबत आ गई. थाने के गेट पर हंगाम बढता देख पुलिसकर्मियो ने उन्हे पकड कर थाने ले आई. सूचना पर पहुंचे एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दोनो पक्षों से बात की जिसके बाद मामले को शान्त किया गया. इस दौरान कोतवाली परिसर मे गहमागहमी का माहौल बना रहा.