Surya Satta
Uncategorized

शिक्षक और साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को मिले इंफ्लून्सर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड जैसे कई अवार्ड्स

राजस्थान। सिरोही जिले में नियुक्त और बारां जिले के मूलनिवासी शिक्षक और साहित्यकार गुरुदीन वर्मा (जी.आज़ाद)को उनके द्वारा स्वरचित 2800 काव्य रचनाओं के लिए इंफ्लून्सर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड जैसे कई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है.
साहित्यकार वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा स्वरचित 2800 काव्य रचनाओं के लिए उनको इस इंफ्लून्सर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अलावा द आईडल इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडियन आइकॉन अवार्ड , फायर बॉक्स बेस्ट राइटर अवार्ड , वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड अवार्ड , सारा सच मीडिया द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा अवार्ड जैसे प्रसिद्ध पुरस्कार मिले हैं.

इसके अलावा बालशास्त्री जाम्भेकर पत्रकार संघ,नासिक द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक गौरव पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.
शिक्षक वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 8 महीनों में उनको 50 ज्यादा पुरस्कार मिल चुके हैं तथा उनके द्वारा स्वरचित 2800 रचनाओं में से लगभग 500 रचनाओं का 25 से ज्यादा समाचार पत्रों एवं 35 से ज्यादा मासिक काव्य संग्रहों में प्रकाशन हो चुका है, इसके अतिरिक्त इन 8 महीनों में उनकी रचनाओं की 6 पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी है। वर्मा राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)और विभिन्न साहित्यिक मंचों के मीडिया प्रभारी के रूप में भी कार्य कर रहे हैं.

शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को इस प्रकार के पुरस्कारों से सम्मानित किये जाने पर उनके राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नांदिया के स्टाफ,अन्य परिचित शिक्षकों, राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील),उनके परिवार तथा गृहजिले बारां के लोगों एवं विभिन्न साहित्यकारों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page