Surya Satta
सीतापुर

शांतिपूर्वक निकला गया ताजिया (मोहर्रम) का जुलूस  

 

सीतापुर। थाना क्षेत्र कमलापुर के बरई जलालपुर कस्बे में धूमधाम से व शांति पूर्वक मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. ताजियादारो गाजे बाजे के साथ या हुसैन के नारे लगाते पहले बरई जलालपुर कस्बे का भ्रमण किया फिर जाजपुर गांव के सराय नदी के निकट कर्बला पहुंची जहां पर मेले के साथ धूमधाम से शाम 7:00 बजे दाजिया दफनाई जाएंगी.

जलालपुर के ताजियादार मोहम्मद दानिश ने बताया ताजिया हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में मनाई जाती है यह एक प्रमुख त्यौहार है। इस मौकेपर पुलिस बल मौजूद रहा.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page