नारी शक्ति को बढ़ावा देने वाली बिसवां की तरनजीत को किया गया सम्मानित
सीतापुर। नारी शक्ति की दिशा में सिख महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं. नारी शक्ति को बढ़ावा देने वाली बिसवां की एक नारी शक्ति को सम्मानित किया है. बिसवां के मंगरहिया बाजार निवासी तरनजीत कौर पत्नी सुरजीत सिंह रिंकल को उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने 7500 रूपये का चेक व अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया है. यह सम्मान उन्हें पंजाबी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए दिया गया है. पंजाबी एकेडमी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह सम्मान दिया गया है.

उनको सम्मान दिए जाने पर सिख समुदाय समेत संभ्रांत व्यक्तियों ने हर्ष जताया है विधायक निर्मल वर्मा,पूर्व विधायक अजीत मेहरोत्रा , रेनु मेहरोत्रा ,वरिंदर सिंह रिंकल अध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा भाजपा,ऋतुराज सिंह ,अमित सिंघल उत्साह राजवंशी, पियूष शर्मा चरणजीत सिंह,इंद्रपाल सिंह ,महेंद्र सिंह आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया.