Surya Satta
उत्तर प्रदेशसीतापुर

तालगांव डकैती कांड का खुलासा, सात गिरफ्तार पुलिस ने 4.28 लाख नकद, जेवर और हथियार बरामद किए

 

सीतापुर। सीतापुर पुलिस ने तालगांव क्षेत्र में हुई डकैती का खुलासा किया है। इस मामले में सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 4 लाख 28 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात, अवैध हथियार और अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर जनपद में लूट और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोसले और क्षेत्राधिकारी लहरपुर बृजेश कुमार के नेतृत्व में एसओजी और थाना तालगांव पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

अंतर्जनपदीय गिरोह के सदस्यों को बहादरपुर मोड़ से लालपुर मार्ग और शेरपुर के आगे नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अजय यादव, ओमकार, रंजीत, विजय, पुतान, सतानन्द और सुनार वीरेन्द्र शामिल हैं।
इनके पास से 4 लाख 28 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात, चार अवैध तमंचे, आठ जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, एक बेलचा और एक प्लास बरामद हुआ है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने घटना से पहले ग्राम रसूलपुर में रैकी की थी। 17/18 जनवरी 2026 की रात को सभी साथियों के साथ मिलकर छत के रास्ते घर में घुसकर असलहों के बल पर जेवरात और नकदी लूटी थी। लूटे गए जेवर लालपुर बाजार स्थित एक सुनार की दुकान में बेचे गए थे।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके खिलाफ सीतापुर और खीरी जनपदों में पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त अजय यादव थाना मानपुर का हिस्ट्रीशीटर है। इस संबंध में थाना तालगांव में मुकदमा संख्या 15/2026 पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page