Surya Satta
Uncategorized

स्वयंवर परिवार समूह’ और ‘सर्व सुलभ फाउंडेशन’ ने निःशुल्क प्रशिक्षण किया शुरू 

 

कलकत्ता : स्वयंवर परिवार समूह’ और ‘सर्व सुलभ फाउंडेशन’ कलकत्ता कि समाजिक सहभागिता से छात्रों और युवाओं के लिए एक वर्षीय निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षाण सह
प्रशिक्षण कोर्स के पांचवा बैच का आरंभ रविवार को इन्ट्रो ऑन लाइन क्लास के साथ शुरू हुआ है।

 

‘सर्व सुलभ फाउन्डेसन’ के संरक्षक श्री डीके राय ने बतलाया कि प्रशिक्षण के लिए 100 छात्रों का चयन किया गया है। राय ने आगे स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रथम छः माह के दरमियान ‘डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन’ और उसमें अच्छे पर्दशन के आधार पर चयनीत छात्रों को अगले छः माह ‘एडभांस डिप्लोमा इन कंप्यूटरएप्लीकेश’ का रोजगार मुखी उच्च तकनीकी का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
संचालन में सहयोग करते हुए ‘स्वयंवर परिवार समूह ‘ के वरिष्ठ सदस्य तथा साहित्यकार दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि यह क्रार्यक्रम वैसे निर्धन छात्रों जो कंप्यूटर इंजनीयरींग कि पढ़ाई नहीं कर पाए हैं या दुसरे एक्सट्रीम में अपनी पढ़ाई किए और आईटी के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते है।वैसे छात्रों को यह प्रशीक्षण कम्पीयुटर के क्षेत्र में काम करने का मार्ग सुगम करते हुए बेहतर कैरियर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

 

स्वयंवर परिवार कि महिला विंग की संरक्षक स्मृति राय, मार्गदर्शक राघवेन्द्र राय,सतीस चन्द्र राय तथा युवा सदस्या गुंजा चौधरी ने भी शिक्षण प्रशिक्षण पर व्यापक प्रकाश डाला।अमित प्रसाद प्रोग्रामकोऑर्डिनेटर ने छात्रों को शिक्षण प्रशिक्षण में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रमों और उसके तकनीकी क्षेत्रों के बारे में विस्तार से बताया। फाउन्डेसन से जुड़े राजेश राय, संजीत चौधरी और उत्तम कुमार ने कम्पयुटर शिक्षा उपयोगिता के उपर संवाद किया।

 

डीके राय ने गोष्टी में सम्मिलित छात्रों के प्रश्नों के उत्तर में बताया कि पाठ्यक्रपूर्ण करने के बाद सफल छात्रों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा जो निजी और सरकारी दोनो ही क्षेत्रों में नौकरी करने हेतु मान्य है।
भारत आनन्द, विवेकानंद राय, किरण
श्रीवास्त, कुमार शंभु, कुन्दन सिंह, विशा कुमारी, तन्नु कुमारी, उत्तम कुणाल, शुभम् राज, रुपेश , राम चन्द्र, साक्षी सुमन, शैलेश चौधरी, संजीत चौधरी शिवानी राय, नेहा राय, निकिता कुमारी, पृथ्वी राज, प्रिंयका, पूजा कुमारी, पुरुषोतम, राहुल और गुंजन देवी सहीत अनेको लोगों ने क्रार्यक्रम में भाग लिया ।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page