Surya Satta
सीतापुर

स्वतंत्र देव सिंह ने किया बाढ़ बचाव कार्य का निरीक्षण

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह जिले के सबसे ज्यादा बाढ़ ग्रस्त इलाके रामपुर मथुरा पहुंचे जहां उन्होंने अखरी व अंगरोरा गांव में चल रहे बाढ़ बचाव के कार्य का निरीक्षण किया.
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ रोकने के लिए बनाई जा रही पत्थरों की ठोकरों के कार्य में गड़बड़ी पाई जिसमें उन्होंने देखा कि एक पत्थर से दूसरे पत्थर के बीच में खाली स्थान ज्यादा है जिसे लेकर उन्होंने पीडब्ल्यूडी सीतापुर बाढ़ खंड बाराबंकी के अधिकारियों को दोनों पत्थरों के बीच के गैप को छोटे-छोटे पत्थरों से भरने के दिशा निर्देश दिए.
 इस दौरान इलाके के कुछ पीड़ित लोगों ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मिलकर अपनी समस्याओं को भी बताया जिस पर उन्होंने मौके पर मौजूद तहसील अधिकारियों को पीड़ितों की समस्याओं को तत्काल दूर करने के भी निर्देश दिए इस दौरान सेवता विधायक ज्ञान तिवारी भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page