Surya Satta
राजनीतिसीतापुर

स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अखिलेश यादव से की मुलाकात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी कैबिनेट पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात कर राजनैतिक हलचल तेज कर दी है.
 मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी कैबिनेट पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी पर लिखा – दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये  के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं.
 इस्तीफे के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी आईडी पर मुलाकात की फोटो सेयर करते हुए लिखा है.
सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा, #बाइस_में_बाइसिकल

Leave a Reply

You cannot copy content of this page